पटनाः चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोजपा (रामविलास) का बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर हमलावर स्टैंड है. पटना से सटे मसौढ़ी में आयोजित मीडिया संवाद के कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने शराबबंदी और सूबे में अपराध को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां शराब के लिए दरवाजे तो बंद हैं लेकिन खिड़की खुली हुई है.
इसे भी पढ़ें- कृषि कानून पर फंसी जेडीयू: पहले समर्थन अब गोलमोल जवाब, विपक्ष के निशाने पर नीतीश कुमार
लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है. अब तो पत्रकार भी माफियाओं से बचे नहीं हैं. मधुबनी के बेनीपट्टी में पत्रकार की अपहरण के बाद हत्या हो गई लेकिन सरकार न तो उनके परिजनों को मुआवजा दिया और न ही कोई संवेदना व्यक्त किया.