पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों दरभंगा (Darbhanga) के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर (Munger) के तारापुर में शनिवार, 30 अक्टूबर को वोटिंग है. प्रशासन ने इन दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उपचुनाव (Bihar By-eleciton) में सत्ताधारी दल द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन कर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है.
इसे भी पढ़ें : वोटिंग के लिए तैयार है कुशेश्वरस्थान और तारापुर, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, सुरक्षा चाक चौबंद
दरअसल, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव हो रहा है. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में लोजपा (रामविलास) पार्टी भी चुनाव लड़ रही हैं. शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सत्ताधारी दल के नेताओं पर नियमों की उल्लंघन और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.