पटना:लोजपा रामविलास (LJP Ram Vilas)के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवानने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर मुख्यमंत्री पे निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना हैं शराब बंदी बिहार में करोड़ों अरबों रुपए खर्च करके नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा हैं. जबकि हकीकत ये है कि घर घर होम डिलीवरी से लाल पानी पहुंच रहा है. शराबबंदी करने के बाद उसको पूरे प्रदेश में अमल कराने के लिए सरकार ठोस एवं बड़ा कदम उठाने के बजाय अक्सर मानव श्रृंखला बनाते हुए ही नजर आती है.
ये भी पढ़ें-'बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी मॉडल जरूरी', नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बयान
शराब माफियाओं पर सरकार नहीं कर रह कानूनी कार्रवाई:शराबबंदी के बावजूद भी प्रदेश में कई जगह शराब मिल ही रही है. गैर कानूनी रूप से शराब बेचने वालों और उसकी तस्करी करने वालों माफियाओं पर सरकार कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके वजह से इन लोगो पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है और साथ ही लोगों में सरकार का डर खत्म होने से अपराधों की गिनती में इजाफा हो चुका है.