पटनाः दिल्ली में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा का कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोजपा यूथ विंग ने पटना के साहित्य सम्मेलन कदम कुआं ग्राउंड में मुंह पर पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोजपा के बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने गृह मंत्रालय से इन देश द्रोहियों पर राष्ट्र सुरक्षा कानून लगा कर दंडित करने की मांग की.
"गणतंत्र दिवस का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. खूनी ट्रैक्टर से फर्जी किसानों ने जो खेल खेला उसे पूरा देश माफ नहीं कर सकता. इनलोगों के खिलाफ केंद्र सरकार को शूट एट शाइट का ऑर्डर पास करे. साथ ही लाल किले के साथ जो खिलवाड़ किया गया वह बेहद निंदनीय है."- कृष्णा सिंह कल्लू, बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी, लोजपा
संप्रभुता और सुरक्षा पर सवाल
लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि ट्रैक्टर से फर्जी किसानों ने जो खेल खेला उस मामले की केंद्र सरकार सीबीआई और आईबी से जांच करवाए. उन्होंने कहा कि शाहिद भगत सिंह जैसे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस लाल किले पर तिरंगा फहराने के लिए अपने जान गवां दिए. उस लाल किले पर से तिरंगे को हटा कर अपने संगठन का झंडा लगाना कहीं न कहीं देश की संप्रभुता और सुरक्षा पर सवाल उठता है.