पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' अभियान के तहत बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाना पार्टी का संकल्प है.
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा- विधानसभा चुनाव तय करेगा बिहार का भविष्य
चिराग पासवान पिछले कई हफ्तों से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता कर रहे हैं. पिछले साल नवम्बर में पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर 50 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था.
चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय और बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ हुई बैठक में कोरोना के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई. इसमें पार्टी के तमाम सांसद और विधायक मौजूद रहे. लोजपा नवम्बर 2019 से ही बिहार की सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है.
पार्टी से जुड़े 31 लाख नए सदस्य
चिराग पासवान पिछले कई हफ्तों से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता कर रहे हैं. पिछले साल नवम्बर में पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर 50 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था. कोरोना महामारी के कारण यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. लेकिन 31 लाख नए सदस्यों जोड़ने में पार्टी कामयाब रही.