बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग के वायरल वीडियो पर जेडीयू ने कसा तंज, लोजपा ने कहा कहा-दिख रही है बौखलाहट - LJP reaction on chirag viral video

वोटिंग से पहले लोजपा अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे लेकर जेडीयू ने चिराग पर निशाना साधा है. लोजपा का आरोप है कि वीडियो जेडीयू की तरफ वायरल किया गया है.

politics on chirag pasawan viral video
politics on chirag pasawan viral video

By

Published : Oct 27, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 8:26 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, नेता एक दूसरे को कमजोर करने के लिए कई पैंतरों का भी इस्तेमाल करते हैं. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो के जरिए जेडीयू ने चिराग पासवान पर हमला बोला है.

वायरल वीडियो

वीडियो में चिराग पासवान अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की तस्वीर के पास बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वीडियो शूट करवाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान चिराग पासवान हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को जारी कर जेडीयू का कहना है कि एक तरफ चिराग अपने पिता की मृत्यु का सिंपैथी वोट पाना चाहते हैं, लेकिन इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने दुखी हैं.

वीडियो पर लोजपा की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के जारी करने पर लोजपा की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. लोजपा ने कहा है कि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को साथ पार्टी का मैनिफेस्टो लॉन्च करने के लिए ये वीडियो शूट करवा रहे हैं. वीडियो तो हर रोज शूट हो रहा है, इसमें क्या आपत्ति है. अब नीतीश कुमार इस पर भी राजनीति करना चाहते हैं. नीतीश कुमार में हार की बौखलाहट साफ दिख रही है. उनको विश्वास हो गया है कि उनकी हार सुनिश्चित है. इस बार जनता नीतीश कुमार को जवाब देगी. उनकी विदाई तय है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details