बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने बिहार दिवस की दी शुभकामनाएं, CM नीतीश कुमार को दी यह सलाह

बिहार दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को बधाई दी. वहीं लोजपा अध्यक्ष ने इस मौके पर ट्वीट करके सीएम पर जमकर हमला बोला.

ljp president chirag paswan
ljp president chirag paswan

By

Published : Mar 22, 2021, 2:25 PM IST

पटनाः बिहार के 109वें स्थापना दिवस के मौके पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विकास कार्यों में भी राजनैतिक द्वेष के साथ काम कर रहे हैं.

चिराग पासवान का ट्वीट
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट किया, आप सभी को बिहार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य की स्थापना सकारात्मक सोच के साथ की गई होगी और हो भी क्यों नहीं जब भी कोई बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में पढ़ता है उसका बिहार की मिट्टी के प्रति सम्मान बढ़ जाता है.

हम सब आज जब बिहार की 109 वी वर्षगांठ मना रहे है तो बिहार विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे यही अपेक्षा करते हैं. आज बिहार दिवस के दिन यह लिखते हुए दुख हो रहा है की बिहार का शिक्षा स्तर इतना नीचे गिर गया है की कोई भी सक्षम बिहारी अपने बच्चों को बिहार में नहीं पढ़ाना चाहता.

चिराग पासवान ने ट्वीट किया, 'क्यों नहीं एक ऐसी व्यवस्था बनती है जिसके बाद हम सब सिर्फ बिहार के अतीत पर ही नहीं बल्कि वर्तमान पर भी गर्व कर सकें.'

ये भी पढ़ेःPM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी 'बिहार दिवस' की बधाई

सीएम के ट्वीट पर चिराग की सलाह
लोजपा अध्यक्ष ने रविवार की रात में किए गए सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट पर कहा, केंद्र ने 3 वर्ष पूर्व 450 करोड़ की लागत से 500 बेड के मेडिकल कॉलेज स्वीकृति जमुई में दी थी जिसके निविदा का कार्य बिहार सरकार को करना था लेकिन आज तक यह कार्य भी बिहार सरकार नहीं कर पायी.

खेद के साथ यह भी बताना चाहूंगा की कई मौके पर केंद्र सरकार ने भी बिहार की मदद करनी चाही है परंतु बिहार के सिस्टम ने उसके पैरों में भी जंजीरे लगा दी है.

बिहार सरकार के वर्तमान मुखिया जी को भी पत्र लिख कर अवगत करवा चुका हूं लेकिन अफसोस कोई पहल नहीं हुई. रात के 1:08 बजे बिहार दिवस के लिए चिंतित बिहार प्रदेश के मुखिया जी से अपेक्षा है कि अगले साल बिहार दिवस आने के पहले यह विकास कार्य शुरू हो जाए ताकि विकास में राजनैतिक द्वेष ना दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details