बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग, कहा- हर चुनौतियों का करूंगा सामना - patna news

एलजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है. इसकी तैयारी वह जोर शोर से करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं का उत्साह दिख रहा है.

चिराग

By

Published : Nov 10, 2019, 3:24 PM IST

पटना: एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद चिराग पासवान पहली बार पटना आए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. ईटीवी भारत से चिराग पासवान ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जिसका मैं निर्वहन करूंगा. चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद जो भी चुनौती उनके सामने आएगी, वह उसका सामना करेंगे.

चिराग पासवान के स्वागत में जुटे कार्यकर्ता

सुप्रीम कोर्ट काल फैसला सम्मानजनक
एलजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है. इसकी तैयारी वह जोर शोर से करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं का उत्साह दिख रहा है, उससे लगता है कि वह सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. राम मंदिर के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि उस मुद्दे पर उनकी पार्टी ने स्टैंड पहले ही क्लीयर कर दिया था. उन्होंने कहा कि जस तरह का फैसला आया है, उससे सभी वर्ग के लोग खुश हैं.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

झारखंड चुनाव पर क्या बोले चिराग
कॉमन सिविल कोड को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि जो बातें सामने आ रही हैं, निश्चित तौर पर हम पार्टी के लोगों के साथ मिलकर बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि हम एनडीए में हैं. निश्चित तौर पर एनडीए के नेताओं से भी बातचीत होगी, उसके बाद ही हम कुछ बता सकते हैं. एलजेपी नेता चिराग पासवान ने झारखंड चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में चूकि नॉमिनेशन शुरू हो गया है और अभी तक बीजेपी का स्टैंड क्लियर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर बीजेपी के बड़े नेता से बात हुई है. उम्मीद है कि झारखंड में भी एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, यह भी एनडीए की मीटिंग में साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर एलजेपी अकेले चुनाव लड़ती है तो 37 सीटों पर लडेगी, अगर एनडीए के साथ रही तो 6 से 7 सीट पर दावेदारी पेश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details