पटना: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. पटना में मीडियाकर्मियों के सवालों पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस बार भी 2015 की तरह पलटी मारने वाले हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ चले जाएंगे. चिराग ने दावा किया है कि नीतीश कुमार अभी से ही कांग्रेस और आरजेडी के लोगों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पता है कि अब उन्हें एनडीए में बीजेपी पूछ नहीं रही है. और राज्य की जनता में उनके खिलाफ आक्रोश है.
साजिश के तहत वीडियो किया गया वायरल
वायरल वीडियो पर चिराग पासवान ने कहा कि जेडीयू ने साजिश के तहत वीडियो को वायरल करवाया गया है. उन्होंने कहा कि जदयू को अपना हार सामने दिख रहा है. इस वजह से बौखलाहट में आकर उनका वीडियो वायरल किया गया है. एलजेपी नेता ने कहा कि हम अपने स्टैंड बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के स्टैंड पर कायम रहेंगे.
मुंगेर की घटना पर नीतीश सरकार को घेरा
चिराग ने मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी कांड को लेकर भी नीतीश सरकार को घेरा. लोजपा नेता ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान हमेशा से मूर्ति विसर्जन होता आ रहा है. बावजूद जिस तरह से मुंगेर में यह घटना हुई है, वह जलियांवाला कांड की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने जनरल डायर की तरह काम किया है. जनता सब कुछ देख रही है. मां दुर्गा के भक्तों पर जिस तरह से अन्याय हुआ. उसे मुंगेर की जनता कभी नहीं माफ करेगी.
एक नजर:संजय झा का चिराग पासवान पर तंज, कहा-बिहार में तेजस्वी की 'बी टीम' बने चिराग