बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP संसदीय दल की बैठक, नए साल में नई कमेटी का होगा गठन

संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है कि नए साल में नए जोश के साथ नए और पुराने साथी को मिलाकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा. साथ ही पार्टी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मिशन को भी आगे बढ़ाती रहेगी.

LJP
LJP

By

Published : Dec 17, 2020, 7:56 PM IST

पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पार्टी कार्यालय में बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने की. बैठक में पार्टी को पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत करने पर बल दिया गया. साथ ही नए साल में नई शुरुआत करने का संकल्प लिया गया. पार्टी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मिशन को भी आगे बढ़ाती रहेगी. प्रिंस राज ने कहा कि खरमास के बाद नई कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.

संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है कि नए साल में नए जोश के साथ नए और पुराने साथी को मिलाकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा. बैठक में उपस्थित बोर्ड के मेंबरों कई निर्देश भी दिए गए हैं. पूर्व संसदीय बोर्ड के मेंबर और प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लोजपा मजबूती से लड़ी है. पार्टी को 6 फीसदी यानी लगभग 24 लाख वोट मिले. नई कमोटी के गठन के बाद अलगे चुनाव की तैयारी में अभी से जुटा जाएगा.

देखें वीडियो

'6 महीने तक देखें सरकार का कामकाज'
संजय पासवान ने बताया कि नए साल में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान बिहार की जनता द्वारा मिले प्यार को लेकर धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे. साथ ही चुनाव में हार के कारणों सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग हार से हताश नहीं हुए हैं. दोहरी ऊर्जा के साथ नए साल में सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का काम करेंगे. फिलहाल लोजपा ने निर्णय लिया है कि अगले 6 महीने तक सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर टीका टिप्पणी नहीं करेंगे. 6 महीने तक देखेंगे कि वह कैसा काम कर रही है. यदी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगी तो सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details