पटना:बिहार में राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर चुनाव को लेकर खूब सियासत हो रही है. जिसे लेकर पटना लोजपा कार्यालय में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. बैठक में उपाध्यक्ष संसदीय बोर्ड के मेंबर और प्रवक्ताओं को बुलाया गया है. बैठक में लोजपा की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि विपक्ष यह सीट लोजपा को देने की वकालत कर रहा है. वहीं, इसके लिए रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान की दावेदारी की चर्चा भी हो रही थी. इस बीच लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने साफ किया कि मेरी मां राजनीति में नहीं आना चाहती हैं.