पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल प्रदेश में बढ़ती जा रही है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने तरीके से वोटरों के लुभाने में लगी हैं. इस बीच बिहार के युवा नेता और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक विज्ञापन के जरिए पार्टी का नया स्लोगन जारी किया है. पार्टी का यह विज्ञापन राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अखबारों की सुर्खियां बना हुआ है.
लोक जनशक्ति पार्टी का नया स्लोगन है- 'धर्म न जात, करें सबकी बात'. इतना ही नहीं विज्ञापन में 'बिहार 1st, बिहारी 1st' संकल्प को भी दिखाया गया है. इस विज्ञापन के जरिए चिराग ने नया बिहार और युवा बिहार में सब को साथ लेकर चलने की बात की है.
विज्ञापन में महान नेताओं और भगवान की तस्वीर
विज्ञापन में कई महान लोगों की तस्वीर भी प्रकाशित की गई है. जिसमें माता सीता, भगवान महावीर, भगवान बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह साहेब, महात्मा गांधी राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहब, रामधारी सिंह दिनकर, श्री कृष्णा सिंह, जय प्रकाश नारायण कर्पूरी ठाकुर जैसे महान लोगों को दिखाया गया हैं. जिनकी प्रेणा से ही एक नया बिहार बनाने का संकल्प लिया गया है.
तस्वीर में राजनीति के महारथी कहे जाने वाले चाणक्य, चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक, आर्यभट, शेरशाह सूरी , वीर कुंवर सिंह को भी जगह दी गई है.
विज्ञापन में पार्टी ने की सभी धर्मों की बात
पार्टी ने अपने नए स्लोगन 'धर्म न जात, करें सबकी बात' से ये बताने की कोशिश की है कि लोक जनशक्ति पार्टी सभी जाति धर्म में आस्था रखती है और सभी को हमेशा से साथ लेकर चली है. पार्टी ने अपने विज्ञापन में ये भी लिखा है कि बहुत सारे ऐसे लोग जो हम पर राज करने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी ही है जो बिहार पर नाज़ करने की लड़ाई लड़ रही है.