बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP Split: चिराग गुट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, दिल्ली में बनेगी रणनीति

चिराग पासवान ने लोजपा (LJP) में चल रही सियासी बवाल के बीच रविवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.

chirag paswan
चिराग पासवान

By

Published : Jun 20, 2021, 1:02 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 7:04 AM IST

पटना:एलजेपी में टूट ( LJP Split ) के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के लिए पार्टी पर अपनी दावेदारी बरकरार रखना बेहद मुश्किल होती जा रही है. ऐसे में चिराग ने अपनी तरफ से कोशिशें तेज कर दी है. उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज बुलाई है, ताकि आगे की रणनीति बनाई जा सके.

यह भी पढ़ें:भतीजा 'डाल-डाल' तो चाचा 'पात-पात', कुछ यूं चल रही है 'बंगले' पर कब्जे की लड़ाई

हालांकि, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) ने पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की सभी कमिटियों और प्रकोष्ठ को भंग कर दिया है. इसके साथ ही नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने चिराग पासवान की बैठक में शामिल न होने के लिए सभी नेताओं को चेतावनी दे डाली है.

लोजपा प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने पत्र जारी कर बताया है कि रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. 12 जनपथ स्थित चिराग पासवान के सरकारी आवास पर सुबह साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू होगी. उन्होंने तमाम नेताओं से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जरूर शामिल हों.

चाचा को जवाब देने की तैयारी
माना जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के जरिए चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस और बागी नेताओं को करारा जवाब देंगे. इस दौरान न केवल आगे की रणनीति को लेकर गहन चर्चा होगी, बल्कि कुछ कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. जिससे आम कार्यकर्ताओं के बीच स्पष्ट संदेश जा सके.

पहले ही बागी सांसदों को दल से निकाला
आपको बता दें कि मंगलवार को ही सांसदों की बगावत के बाद चिराग पासवान ने सभी बागी सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया था. इनमें पशुपति पारस, प्रिंस राज, वीणा देवी, महबूब अली कैसर और चंदन सिंह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-पशुपति पारस ने भंग की LJP की सभी कमिटी, नई टीम में इन भरोसेमंदों को दी बड़ी जिम्मेदारी

पशुपति पारस बने हैं अध्यक्ष
इस बीच बीते गुरुवार को सांसद पशुपति पारस को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. उन्हें निर्विरोध चुना गया है. हालांकि पारस का अध्यक्ष बनना पहले से ही तय माना जा रहा था. क्योंकि चिराग पासवान गुट का कोई सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुआ था. इस बैठक में प्रिंस राज शामिल नहीं हुए थे.

पशुपति पारस ने अपनी नई टीम में तमाम सांसदों को जगह दी है. इसके अलावे उन करीबी नेताओं पर भी भरोसा जताया है, जिन्होंने चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) से बगावत पर एलजेपी में टूट के बाद उनका साथ दिया. वहीं, कई पुराने चेहरों को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पशुपति पारस की नई टीम

  • चौधरी महबूब अली कैसर (सांसद)- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • वीणा देवी (सांसद)- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • सुनीता शर्मा- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • चंदन सिंह (सांसद)- राष्ट्रीय महासचिव
  • प्रिंस राज (सांसद)- राष्ट्रीय महासचिव
  • संजय सराफ- राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • रामजी सिंह- राष्ट्रीय महासचिव
  • विनोद नागर- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता

यह भी पढ़ें:चिराग को 'हाथ' का साथः भक्त चरण दास ने कहा, लोजपा छोड़ गए नेताओं का नहीं कोई जनाधार

चिराग पासवान की दो टूक
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवानने चाचा पशुपति कुमार पारस के पार्टी अध्यक्ष के चुने जाने को लेकर खारिज कर दिया है. बीते गुरुवार को पटना में आयोजित बैठक असंवैधानिक थी और इसमें राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्यों की न्यूनतम उपस्थिति भी नहीं थी. चिराग ने बताया कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पारस के नेतृत्व वाले धड़े को उसकी बैठकों में पार्टी का चिह्न और झंडे का इस्तेमाल करने से रोकने का आग्रह भी किया है. वहीं आज चिराग पासवान ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. जिसमें आगे की रणनीति के बारें में चर्चा करेंगे.

Last Updated : Jun 20, 2021, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details