पटना:लोजपा के दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर आज पटना हवाई अड्डा लाया गया. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय ले जाया गया. लोजपा पार्टी कार्यालय आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रामचंद्र पासवान को श्रद्धांजलि देंगे.
लोजपा के दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान का शव पहुंचा पटना - दिल का दौरा
रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर आज पटना हवाई अड्डा लाया गया. यहां से पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय ले जाया जाएगा. सीएम पार्टी कार्यालय आकर रामचंद्र पासवान को श्रद्धांजलि देंगे.
पटना एयरपोर्ट पहुंचा रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर
सांसद रामचंद्र पासवान का आज शाम अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके बड़े बेटे प्रिंस राज उन्हें मुखाग्नि देंगे. आपको बता दें कि रामचंद्र पासवान के दो पुत्र और 1 पुत्री हैं. रामचंद्र पासवान की मौत के बाद रामविलास पासवान ने कहा था कि वह मेरा भाई के साथ साथ बेटा भी था. पिता की तरह की मैं उसे मानता था.
पूरे प्रदेश में शोक की लहर
रामचंद्र पासवान कार्यकर्ताओं के बीच बहुत लोकप्रिय थे. समस्तीपुर से लोजपा के सांसद के निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. सीएम, पीएम से लेकर छोटे-बड़े सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि रामचंद्र पासवान ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. 12 जुलाई को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1 जनवरी 1962 को जन्मे रामचंद्र पासवान बिहार के समस्तीपुर से सांसद थे. वो चौथी बार लोकसभा सांसद चुने गए थे