पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर भी लोजपा सरकार पर हमलावर है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने सरकार पर निशाना साधा है.
चुनाव के समय में प्रत्याशी की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बताता है कि किस तरह का कानून व्यवस्था बिहार में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सिर्फ पिछले लालू राज की बात कर अपना हिसाब छुपाना चाहते हैं. इन्हें जनता को बताना चाहिए कि कोरोना महामारी के समय में इन्होंने क्या किया ? जब बिहार में बाढ़ आई तो सरकार ने क्या किया ? पिछले 5 साल में क्या कुछ जनता के लिए बिहार में किया गया है. उन्हें इसका हिसाब देना चाहिए. सिर्फ बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा.- प्रिंस राज, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा