पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में तख्ता पलट करने और संसदीय दल का नेता बनने के बाद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Nath Paras) पहली बार लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उनके साथ लोजपा सांसद चंदन सिंह, लोजपा के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सूरज भान सिंह भी मौजूद थे. पटना एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोजपा कार्यकर्ता पहुंच पशुपति पारस जिंदाबाद और स्वर्गीय रामविलास पासवान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें- पशुपति पारस गलत तरीके से चुने गए, भविष्य में लड़ेंगे कानून लड़ाई : चिराग
होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की तैयारी
लोजपा के संसदीय दल के नेता पशुपति पारस बुधवार शाम को पटना पहुंचे. लोजपा में टूट (Split in LJP) के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर घमासान जारी है. पशुपति पारस ने 17 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में तय हो सकता है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का हकदार कौन होगा. इस अहम बैठक में चिराग पासवान की जगह पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की तैयारी हो सकती है. उसके बाद चुनाव आयोग में जाकर भी एलजेपी नेता पशुपति कुमार पारस मिल सकते हैं.