बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश से LJP सांसद की मुलाकात पर पार्टी की सफाई, विकास के लिए मिले, न निकालें दूसरा मतलब

लोजपा सांसद चंदन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ नेताओं का मानना है कि लोजपा से मोह त्यागकर चंदन सिंह नीतीश कुमार से मिलने गए थे. हालांकि लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर चंदन सिंह मुख्यमंत्री से मिले थे.

LJP
लोजपा

By

Published : Feb 15, 2021, 8:24 PM IST

पटना:लोजपा-जेडीयू के रिश्तों में खटास के बीचचिराग पासवान के सांसद चंदन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. लोजपा सांसद के इस मुलाकात के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें-सीएम नीतीश से मिले LJP सांसद चंदन सिंह, HAM बोली- 'NDA में स्वागत है'

लोजपा सांसद और नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ नेताओं का मानना है कि लोजपा से मोह त्यागकर चंदन सिंह नीतीश कुमार से मिलने गए थे. हालांकि लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर चंदन सिंह मुख्यमंत्री से मिले थे.

मुलाकात का कोई और मतलब नहीं: लोजपा
संजय पासवान ने कहा "नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, जिस वजह से विपक्ष के नेता और आम जनता मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं." संजय पासवान ने हम के प्रवक्ता दानिश रिजवानद्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया.

"जब कोई विधायक या सांसद मुख्यमंत्री से मिलता है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह उनकी पार्टी ज्वाइन करेगा. कुछ दिन पहले नीतीश प्रधानमंत्री से मिलने गए थे इसका मतलब यह नहीं कि वह बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं."- संजय पासवान, लोजपा प्रवक्ता

यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार से मिले एलजेपी सांसद, जेडीयू ने बताया विरोधियों के लिए तमाचा

क्षेत्र के विकास के लिए सीएम से मिले सांसद
गौरतलब है कि सूरजभान सिंह के भाई और लोजपा सांसद चंदन सिंह पहली बार नवादा सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. रविवार की शाम वह एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. नीतीश और चंदन की मुलाकात के बाद से बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. हालांकि लोजपा की तरफ से इस मुलाकात को लेकर सफाई दी गई है. लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा "क्षेत्र के विकास को लेकर मुलाकात की गई है. इसका कोई दूसरा मतलब नहीं निकाला जाए."

मुख्‍यमंत्री से लोजपा सांसद की मुलाकात ने बिहार के सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही चिराग पासवान नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे हैं. कुछ दिन पहले भी उन्होंने पत्र लिखा था कि जमुई में कई बार टेंडर निकालने के बावजूद पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया था. ऐसे में लोजपा सांसद और नीतीश की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details