पटना:बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह का निधन हो गया है. विनोद सिंह बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार की अहले सुबह उनका निधन हो गया. उनके निधन पर बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.
बीते 28 जून को हुए थे कोरोना संक्रमित
मंत्री विनोद सिंह नीतीश कैबिनेट में मंत्री थे. वे सीएम के करीबी में से एक माने जाते थे. दिवंगत मंत्री बीते 28 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को कटिहार जिला स्थित विनायक होटल में खुद को आइसोलेट कर लिया था. लेकिन इसी दौरान बीते 16 अगस्त को पहली बार उनको ब्रेन हेमरेज हुआ. इसके बाद उनको तत्काल पटना के रुबन अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां से पटना एम्स और उसके बाद एयर एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.