पटनाः जिले के पालीगंज अनुमंडल के पास शिव मंदिर प्रांगण में लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने पार्टी सहयोगियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को सदस्यता दिलाई. सैकड़ों की संख्या में युवक, बुजुर्ग और महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर पश्चिमी दलित सेना जिला अध्यक्ष मोहन चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.
22 फरवरी तक चलेगा अभियान
जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर जिले में 20 दिसंबर से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है. अभियान को जिले के हर प्रखंड और पंचायत स्तर पर चलाकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान 22 फरवरी तक चलेगा.
पटनाः लोजपा का सदस्यता अभियान, टोपी और अंग वस्त्र देकर दिलाई सदस्यता - @Chirag Paswan
जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर जिले में 20 दिसंबर से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है. अभियान को जिले के हर प्रखंड और पंचायत स्तर पर चलाकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा.
लोजपा का सदस्यता अभियान
दिलाई गई सदस्यता
दलित सेना पश्चिमी जिलाध्यक्ष मोहन चौधरी ने बताया कि पार्टी दलितों का हर समय साथ देती है. जरुरत के अनुसार पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता भी किया जाता है. अभियान में लोगों को पार्टी की टोपी सहित अंग वस्त्र देकर सदस्यता दिलाई गई है.