बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोजपा की विधान पार्षद नूतन सिंह ने थामा बीजेपी का दामन - LJP Legislative Councilor joins BJP

लोजपा के एकमात्र विधान पार्षद नूतन सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नूतन के शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी.

पटना
पटना

By

Published : Feb 22, 2021, 9:22 PM IST

पटना:बीजेपी ने अपने एक और सहयोगी को झटका दिया है. केन्द्र में बीजेपी की सहयोगी लोजपाकी एकमात्र विधानपार्षद ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. विधान पार्षद नूतन सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

कोसी सीमांचल इलाके में और मजबूत होगी बीजेपी
बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विधान पार्षद नूतन सिंह का भारतीय जनता पार्टी में हम स्वागत करते हैं. नूतन सिंह के बीजेपी में आने से कोसी क्षेत्र में बीजेपी को और मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उदय प्रताप सिंह भी हमारे पार्टी से जुड़े हैं. निश्चित तौर पर हम उनका भी स्वागत करते हैं.

पूर्व आईएएस अधिकारी बीजेपी में शामिल

यह भी पढ़ें: बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी

बता दें कि नूतन सिंह के पति नीरज कुमार सिंह बिहार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. आज नूतन सिंह के अलावे एक वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने भी बीजेपी का दामन थामा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details