पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास के सामने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. जिस पोस्टर पर लोक जनशक्ति पार्टी के किसी भी नेता का नाम नहीं है. हालांकि पोस्टर का हेड लाइन फर्स्ट बिहार नीतीश कुमार दिया गया है. साथ ही जीतन राम मांझी को एनडीए में शामिल होने पर बधाई दी गई है.
बता दें कि इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और जीतन राम मांझी सहित कई लोगों की तस्वीर लगी है, लेकिन लोजपा के किसी चेहरे को जगह नहीं दी गई है. सिर्फ लोक जनशक्ति पार्टी के 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के तर्ज पर स्लोगन दिया गया है.
हम के पोस्टर पर एलजेपी के नेताओं को नहीं दी गई जगह 'बिहार सरकार में नहीं होने के कारण नहीं दी जगह'
हम प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है. पता नहीं क्या कुछ लिखा गया है, लेकिन हम इतना कह सकते हैं कि बिहार में अभी जो सरकार है, उसमें लोक जनशक्ति पार्टी नहीं है. यही कारण होगा कि पोस्टर में उनके नेताओं को जगह नहीं दी गई है. वैसे जब उनसे सवाल पूछा गया कि इस पोस्टर से एनडीए पर कोई फर्क पड़ेगा या नहीं तो उन्होंने कहा कि यह बात आप चिराग पासवान से पूछिए जो मीडिया के सामने आकर नीतीश सरकार पर कई आरोप लगाते रहते हैं.
हम का एलजेपी पर निशाना
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जबसे एनडीए में शामिल हुई है तब से लगातार लोक जनशक्ति पार्टी पर निशाना साध रही है. इस बार पोस्टर के जरिए कार्यकर्ताओं ने सीधा-सीधा एलजेपी पर निशाना साधा है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई थी. उसके बाद मांझी के आवास पर इस तरह का पोस्टर लगाया गया है.