पटना: आज वो अहम दिन है जिसका इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा था. जनता ने किसे अपना आशिर्वाीद दिया है इसका पता चल चाएगा. और कौन सी पार्टी जनता का भरोसा नहीं जीत पायी इसपर से भी पर्दा उठ जाएगा. लेकिन इंतजार की ये कुछ घड़ियां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए लंबी होती जा रही है.
पटना: एलजेपी नेताओं की बढ़ी धड़कनें, टीवी पर टिकी नजरें - rjd leader tejashwi yadav
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सभी पार्टियों की धड़कनें बढ़ीं हुई है. सभी हर पल के अपडेट पर नजर बनाये हुए हैं. एलजेपी के लिए भी इस बार का दंगल अहम है. चिराग ने कुछ कठोर फैसले लिए थे. ऐसे में एलजेपी की बिहार में अब क्या स्थिति बनती है, जानने के लिए नेता कार्यकर्ता टीवी पर नजरें गड़ाए हुए हैं.
एलजेपी नेताओं की भी बढ़ी धड़कनें
एलजेपी के प्रवक्ता और संसदीय बोर्ड के मेंबर संजय पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि शुरुआती दौर के रुझान में एलजेपी ने अच्छी बढ़त बनाई है. थोड़ी देर का इंतजार कीजिए बिहार में बिना एलजेपी के कोई सरकार नहीं बनेगी. वहीं कार्यालय प्रभारी राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि एलजेपी एकलौती ऐसी पार्टी है जिसने विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का निर्णय लिया है परिणाम अच्छे आएंगे.
बस थोड़ा इंतजार और..
एलजेपी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि बिहार की जनता इस बार चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट सोच को लेकर वोट किया है. बिहार में एलजेपी और बीजेपी की सरकार बनना तय है. आपको बता दें कि शुरुआती रुझानों में एलजेपी के लिए शुभ संकेत है.