पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) बनने के बाद से ललन सिंह पार्टी और संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. वह पार्टी छोड़कर जा चुके पुराने सहयोगियों की घर वापसी कराने में जुटे हैं. जिसके मद्देनजर आज पार्टी कार्यालय में 3 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जहां लोजपा नेता और पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह (LJP Leader Vinod Kumar Singh) अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- जदयू का मिशनः 2025 विधानसभा में 2010 जैसा प्रदर्शन करना पार्टी का लक्ष्य, जोरशोर से जुटे कार्यकर्ता
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से दूसरी पार्टी के नेताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए मिलन समारोह का आयोजन लगातार किया जा रहा है. सोमवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में 3 बजे मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जहां जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में विनोद कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ दोबारा से पार्टी की सदस्यता लेंगे.