पटना: लोजपा के बागियों द्वारा जदयू का दामन थामने पर अब लोजपा हमलावर रूख अख्तियार किये हुए है. लोजपा नेता राजू तिवारी ने नीतीश कुमार को पत्र लिख लोजपा से जेडीयू में आए लोगों की सूची में किए गए फर्जीवाड़े की जांच करवाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-श्मशान और कब्रिस्तान स्थलों की होगी घेराबन्दी, चिन्हित कर किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
लोजपा का हमला
लोजपा का आरोप है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह द्वारा बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट मुहिम से गद्दारी कर जेडीयू में आए लोजपा के 208 साथियों की सूची सार्वजनिक की गई है. उसमें 200 से ज्यादा को लोजपा नहीं जानती है.
'सूची में फर्जीवाड़े का भरमार है. किसी का मोबाइल नम्बर तक नहीं है. वर्षों पूर्व पार्टी से निकाले गए और आप की पार्टी में पहले से कार्य कर रहे लोगों के नाम देख हैरत में हूं. सूची में कई नाम बिना सहमति के फर्जी तरीके से डाल दिये गए हैं जिसका खंडन भी कई समाचार में देखा जा रहा है.'-राजू तिवारी, लोजपा नेता
'इस गंभीर विषय की जांच की जाय'
राजू तिवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस गम्भीर विषय की जांच करवाएं. इस फर्ज़ी तरीके से जेडीयू अकेले लोजपा से लड़ने लायक नहीं बन पाएगी. आखों में धूल झोंककर जेडीयू पार्टी को फर्जी तरीकों से मजबूत दिखाया जा रहा है.