बिहार

bihar

ETV Bharat / state

40 सीटों पर 23 मार्च को NDA के उम्मीदवारों की होगी घोषणा

एयरपोर्ट पर पशुपति पारस ने कहा कि 23 मार्च को एनडीए सीटों की घोषणा कर देगा. तीनों घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ बैठकर 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

पशुपति पारस

By

Published : Mar 20, 2019, 3:44 PM IST

पटना: लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस बुधवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.

एयरपोर्ट पर पशुपति पारस ने कहा कि 23 मार्च को एनडीए सीटों की घोषणा कर देगा. तीनों घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ बैठकर 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. उन्होंने बताया कि इसकी घोषणा एक जॉइंट कॉन्फ्रेंस कर दी जाएगी

किससे है मुकाबला
बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. राज्य में एक तरफ भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन है तो दूसरी और राजद, कांग्रेस, हम, रालोसपा और वीआईपी है. इन दोनों गठबंधनों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.

पशुपति पारस का बड़ा बयान

7 चरणों में होंगे मतदान
17 वीं लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में 7 चरण में वोट डाले जाएंगे. 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को बिहार की लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजों का ऐलान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details