पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में एलजेपी ने राज्य के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों का फेरबदल किया है. इसके लिए पार्टी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने पार्टी के विस्तार के लिए कई जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है. साथ ही हरेक जिले में प्रधान महासचिव भी बनाए गए हैं. प्रदेश कार्य समिति का भी विस्तार किया गया है.
एलजेपी की ओर से जारी की गई सदस्यों की सूची लोजपा की ओर से पोस्टर जारी
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. एनडीए और महागठबंध की पार्टियां वर्चुअल माध्यम से चुनावी रैलियां कर रही है. वहीं, लोजपा भी पोस्टर जारी कर अपने संगठन के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचा रही है.
प्रिंस राज, प्रदेश अध्यक्ष, एलजेपी प्रदेश की जनता को किया जा रहा जागरूक
लोजपा प्रदेश की जनता को जागरूक करने में लगी है. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से "आओ बनाएं नया बिहार युवा बिहार चलो चलें युवा बिहार के साथ" का नारा दिया गया है. वहीं, चिराग पासवान की ओर से जारी पोस्टर में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दिया गया है. चिराग पासवान का उद्देश्य है कि बिहार वासी दूसरे राज्यों में जाएं तो उनका नाम सम्मान से लिया जा सके.
एलजेपी की ओर से जारी पोस्टर