पटनाः बिहार चुनाव से ऐन पहले एनडीए का साथ छोड़ अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लेने वाले एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने 134 सीटों पर उपने उम्मीदवार उतारे थे. उसमें से महज एक ही प्रत्याशी को जीत मिल सकी. लेकिन उनके प्रत्याशियों ने 54 सीटों पर राजनीतिक दलों का सियासी खेल बिगाड़ दिया है. एलजेपी ने एनडीए को 30 और महागठबंधन को 24 सीटों पर नुकसान पहुंचाया है.
बीजेपी को भी एक सीट पर नुकसान
एलजेपी के ज्यादातर उम्मीदवार जेडीयू के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में थे. गोविदंगज, लालगंज, भागलपुर, राघोपुर, रोसड़ा और नरकटियागंज जैसी सीट पर एलजेपी प्रत्याशी बीजेपी के खिलाफ भी चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन एलजेपी को मजह एक सीट पर ही जीत मिली, लेकिन कई सीटों पर दूसरी और तीसरे स्थान पर रही है. चिराग की पार्टी सबसे ज्यादा नुकसान जेडीयू को पहुंचाया है. जबकि बीजेपी को 1 सीट पर नुकसान हुआ है.