बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले लोजपा प्रधान महासचिव - BJP का ऑफर ठुकरा 143 सीटों पर लड़ना चाहिए चुनाव - Preparation for election on 143 seats

बिहार एनडीए में अब तक जेडीयू और लोजपा के बीच सियासी रस्साकशी जारी है. लोजपा महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि आखिरी फैसला चिराग पासवान लेंगे. लेकिन बीजेपी का साथ छोड़ चिराग पासवान को 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

शाहनवाज अहमद कैफी
शाहनवाज अहमद कैफी

By

Published : Sep 29, 2020, 2:22 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा और जेडीयू के बीच तल्खी जारी है. इन सब के बीच बीजेपी ने लोजपा को 27 विधानसभा और दो एमएलसी सीट का ऑफर दिया है. लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ऑफर से लोजपा कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं.

लोजपा के प्रधान महासचिव शहनवाज कैफ़ी ने ईटीवी भारत के माध्यम से चिराग पासवान से अनुरोध किया है कि बीजेपी द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा कर लोजपा जो 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उस पर कायम रहें. उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला चिराग पासवान को ही लेना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'ऑफर मंजूर नहीं, 143 सीटों पर तैयारी'
लोजपा ममहासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि चिराग पासवान ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. और अब उन्हें इस पर कायम रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो ऑफर दिया है. उसे लोजपा के लोग ठुकरा चुके हैं. हम चाहते हैं कि चिराग पासवान अब नीतीश और बीजेपी की परवाह नहीं करें. उन्होंने कहा कि लोजपा पूरी तरह के बेदाग है और नेतृत्व बड़ा है. चिराग पासवान ने जो 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' का संकल्प लिया है वह सर्वोपरि है.

'चिराग पासवान की सोच बड़ी है'
शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि चिराग पासवान का चेहरा ही नहीं बड़ा है बलकि उनकी सोच भी बड़ी है. उन्होंने बिहार की युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा का सपना देखा है. लोजपा का जनाधार और लोजपा के कार्यकर्ताओं की तैयारी को देखकर ही हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से अनुरोध किया है कि 143 सीट पर उम्मीदवार उतारा जाए. प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफी का साफ कहना है कि अपने वजूद को समाप्त करके हम किसी को सेहरा नहीं पहना सकते हैं. कार्यकर्ताओं की भावनाओं को लेकर हमने चिराग पासवान को अवगत कराया है. 20 साल से जिस तरह रामविलास पासवान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करने का काम किया है. उसको देखते हुए लोजपा की 143 सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details