बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP के जिलाध्यक्ष ने कहा- एनडीए अटूट है, पार्टी ने पद से हटाया

लोक जनशक्ति पार्टी के मुंगेर के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती पर कार्रवाई हुई है. पार्टी के दिशा निर्देश का पालन नहीं करने और राष्ट्रीय नेतृत्व का अनुशासन का उल्लंघन करने के मामले में उन्हें पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है.

Munger
Munger

By

Published : Jul 1, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 1:31 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव डॉक्टर शाहनवाज अहमद कैफी ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी किया. उन्होंने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी के मुंगेर के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती को पार्टी के दिशा निर्देश का पालन नहीं करने और राष्ट्रीय नेतृत्व का अनुशासन का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. इस कारण अगले आदेश तक उन्हें पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है.

वहीं शाहनवाज अहमद कैफी ने बताया कि मुंगेर जिला अध्यक्ष ने मीडिया में यह बयान दिया कि एनडीए गठबंधन अटूट है. उनका इस तरह का बयान पार्टी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के विपरीत पाया गया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन पर पार्टी ने तय किया था कि उक्त मामलों पर किसी भी तरह का फैसला लेने का अधिकार केवल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को है.

जारी आदेश

जिलाध्यक्ष को गठबंधन के बारे में बोलने की आवश्यकता नहीं
उन्होंने बताया कि इस मामलों में जिला अध्यक्ष को एनडीए गठबंधन के मामले पर बोलने की कोई आवश्यकता नहीं थी. साथ ही कैफी ने भविष्य में जिला अध्यक्ष से विश्वास जताया कि वो आने वाले समय में पार्टी के द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन अनुशासन में रहकर करेंगे.

Last Updated : Jul 2, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details