पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप बरामद हो रही है. इसको लेकर लोजपा ने सरकार पर तंज कसा है. वहीं, लोजपा के नेता ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. दरअसल कैमूर के भभुआ में जहरीली शराब के तीन लोगों की मौत हो गई है. लिहाजा शराबबंदी पर सवाल उठ रहा है.
"बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोज पूर्ण शराबबंदी की दुहाई देते हैं. लेकिन यहां शराब की होम डिलवरी होती है. पूर्ण शराबबंदी के बाद भी लोगों तक जिला प्रशासन की मिलीभगत से शराब पहुंचाई जाती है. पुलिस-प्रशासन दिन-रात गिनने पर लगे रहती है. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. सीएम नीतीश कुमार के शासन काल में कानून नाम की कोई चीज नहीं है."- संजय पासवान, प्रवक्ता, एलजेपी