पटना: लोक जनशक्ति पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी अब बंगाल की सभी 294 सीटों पर चुनावलड़ रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने एनडीए से अलग हटकर 135 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था. जिसमें लोजपा महज एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी.
ये भी पढ़ें :पंचायत चुनाव को लेकर संशय बरकरार, तैयारी में जुटे राजनीतिक दल
बंगाल में अकेले लड़ रही चुनाव
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चंदन सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल चुनाव में लोजपा 294 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है. हालांकि, यहां पर भी लोजपा अकेले ही चुनाव लड़ रही है. पश्चिम बंगाल में लोजपा की चुनाव लड़ने की मंशा पार्टी के आधार को बंगाल में बढ़ाकर मजबूत करने की है. वहीं, अभी तक के लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बंगाल चुनाव में नहीं उतरे हैं.
दलितों का नहीं हो पाया उत्थान
लोजपा नेता चंदन सिंह ने बताया कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान चाहते थे कि देश के सभी राज्यों में लोजपा चुनाव लड़े. जिस वजह से लोजपा ने अकेले दम पर बंगाल चुनाव में उतरने का फैसला किया है.