बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे चरण में 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही लोजपा, बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा - LJP spokesman Sanjay Paswan

लोजपा के प्रवक्ता और संसदीय बोर्ड के मेंबर संजय पासवान ने बताया कि लोजपा दूसरे चरण में कुल 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें 5 सीटों पर भाजपा के साथ फ्रेंडली फाइट है. 2 सीटिंग सीट पर लोजपा विधायक को फिर से टिकट दिया है.

Patna
पटना

By

Published : Oct 29, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 10:31 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा 136 सीट पर अकेले चुनाव लड़ रही है. दूसरे चरण में कुल 53 सीटों पर लोजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. लोजपा की तरफ से दूसरे चरण में मैथिलि ब्राह्मणों के साथ भूमिहार और दलितों को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया है. लोजपा ने स्वर्ण और दलित को जमकर दूसरे चरण में टिकट दिया है. लोजपा ने प्रथम और दूसरे चरण में कुल 16 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है. पार्टी प्रवक्ताओं ने बताया कि 20 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया गया है.

लोजपा के प्रवक्ता और संसदीय बोर्ड के मेंबर संजय पासवान ने बताया कि लोजपा दूसरे चरण में कुल 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें 5 सीटों पर भाजपा के साथ फ्रेंडली फाइट है. 2 सीटिंग सीट पर लोजपा विधायक को फिर से टिकट दिया है. दूसरे चरण तक 95 सीटों में 30 कैंडिडेट 40 वर्ष के नीचे के हैं. जो की युवा वर्ग को ध्यान में रखकर टिकट बांटा गया है.

देखें रिपोर्ट.

भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगी लोजपा
लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान ने दावा किया कि जदयू से ज्यादा सीटें जीतकर लोजपा भाजपा के साथ बिहार में सरकार बनाएगी. संजय पासवान ने बताया कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान प्रतिदिन हेलीकॉप्टर के माध्यम से 8 से 9 जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. चिराग पासवान के जनसभा में हजारों की संख्या में जनता का भरपूर सहयोग और प्यार मिल रहा है. वहीं दूसरे हेलीकॉप्टर से लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजभान सिंह अन्य जगहों पर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 29, 2020, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details