बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग बोले- नीतीश के राज में पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं, आम जनता को कैसे दे पाएंगे सुरक्षा? - अपराध को लेकर चिराग का बोल

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए. उन्होंने कहा कि आम इंसान तो छोड़िए पुलिसवालों को भी अपराधी नहीं बख्श रहे हैं.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Feb 25, 2021, 11:55 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 7:19 AM IST

पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक सप्ताह के दौरे पर पटना पहुंचे हैं. चिराग पासवान बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के पोते के जन्म दिवस के अवसर पर उनके घर पहुंचे. जहां पर कई बीजेपी के नेता भी मौजूद थे. इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो चाहे वो करें, वह कर ही क्या सकते हैं.

उन्होंने कहा कि लोजपा के कुछ नेताओं को जेडीयू में ज्वाइन करवाने से लोक जनशक्ति पार्टी खत्म होने वाली नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि जेडीयू में ज्वाइन कराने को लेकर आरसीपी सिंह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.

पढ़ें:70% आबादी के लिए 2% से भी कम बजट, सरकार की यह कैसी नीति? तेजस्वी

आए दिन हो रहा है दलितों का मर्डर
बिहार में बढ़ रहे अपराध पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आए दिन बिहार में दलितों का मर्डर हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि दलित परिवार में किसी की हत्या होती है तो मृतक के परिवार के एक सदस्य को बिहार सरकार की ओर से नौकरी दी जाएगी. जिस वजह से बिहार में दलितों की हत्या हो रही है. मुख्यमंत्री बताएं कि कितने दलित परिवारों को नौकरी अब तक दी गई है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'

नहीं संभाल पा रहे हैं गृह विभाग
चिराग पासवान बिहार में हो रही हत्या को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि आम इंसान तो छोड़िए पुलिसवालों को भी अपराधी नहीं बख्श रहे हैं. जिनके कंधे पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वही सुरक्षित ना हो तो भला हम लोगों को कैसे सुरक्षित रख सकेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गृह विभाग अपने पास रखे हुए हैं. ऐसे में इस तरह की घटनाओं के बढ़ने का मामला चिंताजनक है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details