बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब माफियाओं के साथ नीतीश कुमार, राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए बटोर रहे हैं पैसे- LJP - कुर्था विधान सभा

लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हुए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शराब माफियाओं के साथ नीतीश भी भागीदार है. वह अपने अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पैसे बटोर रहे हैं.

LJP
चिराग पासवान

By

Published : Oct 26, 2020, 10:38 PM IST

पटना:लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का खेल कर नादान लोगों को साजिश कर फंसाया जाता है, ताकि सत्ता के खिलाफ कोई बोले तो शराब तस्कर बनाकर जेल में डाल दिया जाए.

पूरे बिहार में शराब माफियाओं के साथ नीतीश कुमार भी भागीदार हैं और अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए पैसे बटोर रहे हैं. चिराग पासवान ने ट्वीट कर बताया कि नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं जो किसी भी कीमत पर पूरा नहीं हो सकता है.

चिराग पासवान

केसी त्यागी पर लोजपा का जोरदार प्रहार
बता दें कि केसी त्यागी ने रविवार को कहा था कि चिराग कलयुगी हनुमान है. इसे लेकर लोजपा ने पलटवार किया है. लोजपा ने केसी त्यागी पर बड़ा आरोप भगवान हनुमान को कलयुगी हनुमान बोलने वालों नर्क में भी माफी नहीं मिलेगी.

लोजपा जनसभा में लोगों की भीड़
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वीडियो जारी कर बताया कि कुर्था विधान सभा में महिलाएं और युवा की भीड़ देखी गई. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के होश उड़ा दिए हैं. वहीं, लोजपा ने बताया कि चिराग पासवान को सुनने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details