पटना:नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण करने के बाद कई नेताओं ने बधाई की सिलसिला जारी रखा. इस बीच लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अलग अंदाज में नीतीश कुमार को बधाई दी. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि 4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया बिहार 1st बिहारी 1st विजन डॉक्यूमेंट आपको भेज रहा हूं ताकि उसमें से जो कार्य आप पूरा कर सकें. बीजेपी को नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई दिया.
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई. आशा करता हूं कि "सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे" चिराग पासवान ने बिहार में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ढेर सारी बधाई. आशा करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को नई सरकार साकार करेगी. बिहार में नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत हुई है. बिहार की परिस्थितियों में बेहतर बदलाव हो यह सभी बिहारी की इच्छा है.
कुल 15 नेताओं ने ली शपथ
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 15 नेताओं ने मंत्री पद का शपथ ग्रहण किया है. मुख्यमंत्री के कैबिनेट में बीजेपी और जेडीयू कोटे के पुराने मंत्रिमंडल के महज 2 साथी ही शपथ ग्रहण किए हैं.