नई दिल्ली/पटना: लोजपा के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक कल शाम 5 बजे दिल्ली में होगी. इस बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में बिहार लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफि और प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी को भी बुलाया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह लोजपा की आखिरी बैठक है. इस बैठक में सभी 143 प्रत्याशीयों के नाम की चर्चा होगी.
लोजपा के अध्यक्ष ने बीजेपी अध्यक्ष से की मुलाकात
गुरुवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. वहां पहले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इस बैठक में बिहार में एनडीए की मौजूदा स्थिति, बीजेपी की ओर से लोजपा को 27 विधानसभा और दो विधान परिषद की सीटों का ऑफर दिया गया है. इस पर चर्चा हुई है. साथ ही सीएम नीतीश और जेडीयू से क्या दिक्कत है ये भी चिराग ने अमित शाह को बताया है.