बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत में चीनी एप्स बंद होने पर LJP ने मनाया पटना में जश्न, PM मोदी का किया अभिनंदन - एलजेपी ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन

चीनी एप्स बंद होने को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने पटना वासियों के साथ मिलकर उत्साह मनाया. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.

पटना में जश्न
पटना में जश्न

By

Published : Jun 30, 2020, 2:17 PM IST

पटनाः भारत सरकार के जरिए चीन के ऊपर ऐतिहासिक डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक की गई है. 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसे लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र का आभार व्यक्त किया है. साथ ही राजधानी के कारगिल चौक पर थाली बजाकर फूलों की होली भी खेली.

'अपनी भूमि पर दूसरे देश का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं'
लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के खिलाफ जो निर्णय लिया है, वह बहुत सराहनीय है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने पटना वासियों के साथ उत्साह मनाया. लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि 1962 में भारत ने स्वेत कबूतर उड़ाने का काम किया था. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद कर दिया है. भारत ने इन सभी देशों को संदेश दिया है कि अपनी भूमि पर दूसरे देश का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः....तो क्या बिहार विधानसभा चुनाव में भारत-चीन विवाद बनेगा गेम चेंजर!

चिराग पासवान के निर्देश पर किया पीएम का अभिनंदन
लोजपा के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया कि भारत के अंदर जितने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चीनी कंपनी काम कर रही है उसे अविलंब बंद करवाया जाए. प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि चिराग पासवान के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details