पटनाः भारत सरकार के जरिए चीन के ऊपर ऐतिहासिक डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक की गई है. 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसे लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र का आभार व्यक्त किया है. साथ ही राजधानी के कारगिल चौक पर थाली बजाकर फूलों की होली भी खेली.
'अपनी भूमि पर दूसरे देश का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं'
लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के खिलाफ जो निर्णय लिया है, वह बहुत सराहनीय है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने पटना वासियों के साथ उत्साह मनाया. लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि 1962 में भारत ने स्वेत कबूतर उड़ाने का काम किया था. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद कर दिया है. भारत ने इन सभी देशों को संदेश दिया है कि अपनी भूमि पर दूसरे देश का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.