बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार उपचुनावः कुशेश्वरस्थान से अंजू देवी और तारापुर से चंदन सिंह उड़ाएंगे चिराग का 'हेलीकॉप्टर' - chirag paswan

बिहार उपचुनाव के लिए कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार को खड़ा कर रही है. इस फेहरिश्त में अब चिराग गुट वाले लोजपा की भी इंट्री हो गई है. पढ़ें रिपोर्ट...

लोजपा
लोजपा

By

Published : Oct 6, 2021, 9:33 PM IST

पटना: चिराग गुट वाले लोजपा द्वारा उपचुनाव (By-Election) के दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. कुशेश्वरस्थान से अंजू देवी और तारापुर से चंदन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वे दोनों हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में होंगे. हालांकि अब तक लोजपा के चिराग गुट की तरफ से औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों प्रत्याशी लंबे समय से चिराग की पार्टी से जुड़े हुए हैं. अंजू देवी दरभंगा जिला की महासचिव हैं और चंदन सिंह प्रदेश में पार्टी के युवा महासचिव हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः रेस में शामिल हुआ 'उड़ता घोड़ा', प्लूरल्स ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

दरअसल, चिराग पासवान ने उपचुनाव के लिए दोनों सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा औपचारिक रूप से नहीं की है. लेकिन पार्टी की ओर से दोनों के नामों पर मुहर लग गई है. चिराग पासवान ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को ही जगह दी है. जानकारी के अनुसार अंजू देवी के ससुर जगदीश पासवान विधायक रह चुके हैं. चंदन सिंह मूल रूप से जमुई के रहने वाले हैं.

लोजपा के बिहार संसदीय कमेटी द्वारा इन दोनों का नाम फाइनल कर राष्ट्रीय कमेटी को भेजा गया था. जहां पर चिराग पासवान ने अपनी सहमति दे दी है. जानकारी दें कि लोजपा विधानसभा चुनाव की तरह ही उपचुनाव में भी कहीं ना कहीं लोजपा जदयू के लिए फिर से मुश्किल खड़ा कर सकती है. हालांकि इन दोनों सीटों पर अब तक लोजपा की तरफ से औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

तारापुर से लोजपा के प्रत्याशी चंदन सिंह प्रदेश में पार्टी के युवा महासचिव हैं. वे मूल रूप से जमुई के रहने वाले हैं. तारापुर में उनका ननिहाल और ससुराल है. चंदन तारापुर में पार्टी के सक्रिय सदस्यों में एक हैं. शायद यही वजह रही कि चिराग पासवान ने उनपर भरोसा जताया और सिंबल दिया.

बता दें कि NDA की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. जेडीयू ने मुंगेर के तारापुर से कुशवाहा कार्ड खेला है. राजीव कुमार सिंह को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेवालाल चौधरी के दोनों बेटों ने इस पर पूर्व में ही सहमति जता दी थी. ये सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को JDU ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है. कांग्रेस ने तारापुर विधानसभा सीट से राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है एवं कुशेश्वरस्थान सीट पर पूर्व विधायक अशोक राम के बेटे डॉ. अतिरेक को टिकट दिया गया है. बता दें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 नवंबर को होगी. वहीं प्लूरल्स की ओर से तारापुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार वशिष्ठ नारायण होंगे, कुशेश्वरस्थान सीट से सियाराम राम पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से मैदान में कुल 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. कुशेश्वरस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में कुल एक लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. यहां पर 2020 के चुनाव में कुल 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां के मतदाताओं ने जेडीयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में कुल 53980 वोट (39.55%) पड़े थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वीकांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 वोट (34.26 प्रतिशत) वोट मिला था. इस विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर लोजपा की पूनम कुमारी रहीं ,जिनको 13362 मत (9.79 %) वोट मिला था.

तारापुरविधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. कुल तीन लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से एक लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 मेंजदयू के मेवालाल चौधरी को कुल 64468 मत (36.93%) प्राप्त हुए थे. यहां से उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को कुल 57243 मत (32.8%) प्राप्त हुआ था.

ये भी पढ़ें: महागठबंधन टूटा: बोले अखिलेश- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में RJD को हराकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details