बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान के गायब होने के पोस्टर को LJP ने बताया ओछी राजनीति - अशरफ अंसारी

लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के लापता होने को लेकर पोस्टर लगाया गया था. इस पर लोजपा के मुख्य प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पासवान हमेशा जनता के साथ खड़े रहते हैं.

अशरफ अंसारी
अशरफ अंसारी

By

Published : Jun 9, 2021, 6:21 PM IST

पटना: बिहार के पटना (Patna) में लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के लापता होने को लेकर लगाए गए पोस्टर पर लोजपा (LJP) के मुख्य प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ नेता अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए इस तरह की ओछी राजनीति करते हैं.

इसे भी पढ़ें:Jamui: जनशक्ति विकास पार्टी ने MP चिराग पासवान के लापता होने का चिपकाया पोस्टर

ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रयास
अशरफ अंसारी ने कहा कि 15 दिन के अंतराल में जमुई सांसद जनता की सुख-दुख में शामिल होते आ रहे हैं. पिछले साल कोरोना काल में सांसद दिन-रात क्षेत्र में घूमकर सेवा करते रहे.

जमुई की जनता ही नहीं बिहार और देश के लोग जानते हैं कि वह खुद बीमार चल रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन कर जमुई में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें:Chirag Health bulletin: चिराग पासवान की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, डॉक्टरों ने की MRI

पोस्टर ने मचाई खलबली
आपको बता दें कि जमुई में पोस्टर लगाया गया है की लोजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लापता हो गए हैं. सांसद को ढूंढ़कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा. कोरोना काल में जिला मुख्यालय में इस तरह के पोस्टर से खलबली मच गयी है.

चिराग पासवान जनता का करते हैं सहयोग
लोजपा प्रवक्ता ने सांसद के बचाव में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि चाहे ऑक्सीजन प्लांट लगाने का मामला हो या जमुई की जनता को एंबुलेंस देने का, चिराग पासवान जनता के साथ खड़े होकर मदद करते हैं.

जमुई की जनता देगी जवाब
अशरफ अंसारी ने कहा कि जमुई की जनता ही ऐसे असामाजिक तत्वों को जवाब देने का काम करेगी. सभी को पता है कि चिराग पासवान पिछले 15 दिनों से काफी बीमार चल रहे हैं. इसके चलते वे क्षेत्र की जनता के दुख-सुख में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details