पटना: लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट को लेकर एनडीए के अंदर त्रिकोणात्मक संघर्ष चला. काफी जद्दोजेहद के बाद लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने उम्मीदवार की घोषणा कर दिया. महबूब अली कैसर को खगड़िया लोकसभा सीट से टिकट मिला.
खगड़िया लोकसभा सीट को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने काफी देर से प्रत्याशी घोषित किया. भाजपा खगड़िया सीट को अपने कोटे में चाहती थी .अपने पार्टी के उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी को वहां उम्मीदवार बनाना चाहती थी तो जेडीयू की तरफ से दबाव था कि खगड़िया सीट पर जदयू पार्टी के विधायक आर्यन सिंह के पुत्र डॉक्टर संजीव को वहां से टिकट दिया जाए. जिसके चलते बात नहीं बन पाई.