पटनाःआगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एलजेपी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसी क्रम में राजधानी पटना में एलजेपी की बिहार संसदीय बोर्ड की अहम बैठक हुई. जिसमें 122 सदस्यों की प्रदेश कार्यकारिणी की टीम की घोषणा की गई. बैठक की अध्यक्षता बिहार संसदीय बोर्ड के चेयरमैन राजू तिवारी ने की. कार्यकारणी में एक प्रधान सचिव के अलावा उपाध्यक्ष, महासचिव और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.
एलजेपी की 122 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी टीम में 1 प्रधान सचिव, 10 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 11 सचिव, 4 प्रवक्ता, 3 कार्यालय प्रभारी, 1 मीडिया प्रभारी के अलावा 67 प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गए हैं. दरभंगा जिले के एलजेपी नेता डॉ शाहनवाज अहमद कैफी को प्रदेश प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक पूर्व विधायक सुनील पांडे को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.
असरफ अंसारी बने प्रदेश प्रवक्ता
एलजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष की सूची में राम विनोद पासवान, सुनील पांडे, राजू तिवारी, राजकुमार साह, नूतन सिंह, हुलास पांडे, विनोद कुमार सिंह, उषा शर्मा का नाम शामिल है. जबकि असरफ अंसारी, और श्रवण अग्रवाल को प्रवक्ता बनाया गया है.