भागलपुर: भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने भागलपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को मैदान में उतारा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजेश वर्मा को सिम्बल प्रदान किया. जिसके बाद राजेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर टिकट मिलने की बात कही.
बता दें कि भागलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के खिलाफ अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद जिला भाजपा में खलबली मची हुई है. चुनाव से पूर्व लोजपा अध्यक्ष चिराग ने जदयू के उम्मीदवारों के खिलाफ ही अपने प्रत्याशी उतराने का ऐलान किया था. हालांकि अब एलजेपी ने बीजेपी के खिलाफ भी अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.
बीजेपी से रोहित पांडेय को मिला है टिकट
भागलपुर विधानसभा सीट में राजग गठबंधन की ओर से बीजेपी ने रोहित पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी के खिलाफ लोजपा ने यहां से अपना प्रत्याशी राजेश वर्मा को चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने के लिए उतारा है. राजेश डिप्टी मेयर और तेजतर्रार युवा नेता है. वैश्य समाज से आने वाले राजेश की मारवाड़ी समाज और युवा वोट वर्ग पर काफी मजबूत पकड़ है. हालांकि, वैश्य और मारवाड़ी वोट भाजपा का आधार रहा है. 2015 के विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज से आने वाले निर्दलीय उम्मीदवार विजय शाह को 14 हजार से अधिक वोट मिले थे. जो बीजेपी उम्मीदवार अर्जित शाश्वत के हार का कारण बना था.
जमीनी स्तर पर जान-पहचान
लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा भागलपुर में आये बाढ़ के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत अभियान चलाने के कारण चर्चा में आए थे. माना जाता है कि इनकी उम्मीदवारी भाजपा पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि राजेश वर्मा वैश्य से समाज से आते हैं और भागलपुर विधानसभा सीट पर वैश्य वोटरों की बहुलता है.