पटना:आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम (Protest In Bihar Against RRB NTPC Result) को लेकर परीक्षार्थियों के द्वारा किए गए हंगामे मामले में पटना के लोकप्रिय टीचर खान सर (FIR Against Khan Sir) और पांच अन्य टीचरों के खिलाफ दर्ज किए मुकदमे ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. जिसमें सबसे पहले राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने गलत बताया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी खान सर के खिलाफ मामला दर्ज करने को गलत बताया है. साथ ही अब लोजपा और कांग्रेस प्रवक्ता ने भी एफआईआर को गलत बताया है.
इसे भी पढ़ें:RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर
खान सर समेत अन्य कोचिंग संचालक के खिलाफ हुए एफआईआर मामले को लेकर लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों की मांग वाजिब है. ऐसे में शिक्षकों द्वारा छात्रों के समर्थन करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा रहा है, जो कि कहीं से भी सही नहीं है.
देशभर में छात्रों ने आंदोलन किया है. यह भी सच्चाई है. इस आंदोलन में हिंसा हुई लेकिन लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि बात को शांतिपूर्ण ढंग से रखना ही चाहिए. लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार तो नहीं देते हैं लेकिन बिहार में पुलिसिया जुल्म के तहत गृह युद्ध छेड़ना चाहते हैं.