पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कह रहे थे, लेकिन सिर्फ एक सीट पर उनके उम्मीदवार को जीत मिल सकी.
लोजपा की सभी समिति भंग, 2 माह में नए सिरे से बनेगी कमेटी; नए चेहरों को मिल सकती है तरजीह - लोजपा को करारी
बिहार चुनाव में करारी हार के बाद चिराग पासवान ने जमीनी स्तर के नेताओं को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देने का फैसला किया है. पार्टी की सभी समितियों को भंग कर दिया गया है. नए सिरे से सभी कमेटी का गठन होगा.
चुनाव में मिली हार के बाद चिराग पासवान अब पार्टी के नेताओं की जिम्मेदारियों में फेर-बदल कर रहे हैं. बुधवार को पटना स्थित लोजपा कार्यालय में इस संबंध में बैठक हुई. इसमें पहले से चल रही सभी समिति को भंग करने का फैसला लिया गया. दो माह में नए सिरे से कमेटी बनेगी. लोजपा के मेन विंग के सभी प्रकोष्ठ को भी भंग कर दिया गया है.
नए चेहरों को मिल सकती है तरजीह
चिराग पासवान के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रदेश के सभी उपाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद और प्रवक्ता शामिल थे. माना जा रहा है कि चिराग पासवान ने पार्टी में नए चेहरों को तरजीह देने के लिए यह फैसला किया है. चुनाव में मिली हार के बाद चिराग जमीनी स्तर के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देना चाहते हैं. नेताओं को प्रदर्शन के अनुसार नई समितियों में जगह मिलेगी. कुछ ऐसे नेता, जिनका प्रदर्शन अपेक्षानुसार नहीं रहा, उनकी जिम्मेदारियां कम की जा सकती हैं.