पटना: राजधानी पटना में पॉश कॉलोनियों में शुमार पाटलिपुत्र कॉलोनी (Patliputra Colony) की स्थिति आज बदहाल है. करीब 10 हजार की आबादी वाले इलाके में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. इलाके की दर्जन भर सड़कें टूटी-फूटी स्थिति में हैं. वहीं, बरसात में इलाके में जलजमाव की समस्या है. बारिश के बाद हफ्तों तक इलाके से जल निकासी नहीं हो पाती है. लोगों की शिकायत है कि पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) में शामिल होने के बाद भी इस कॉलोनी की समस्या जस की तस है.
ये भी पढ़ें : यात्रिगण कृपया ध्यान दें: कैंसिल हैं ये ट्रेनें, इनके बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट
ईटीवी भारत की टीम पाटलिपुत्र कॉलोनी में हालात का जायजा लेने पहुंची. वहां पर लोगों ने बताया कि इलाके में गंदगी है. सड़कों की हालत खस्ता है. वहीं, क्षेत्र के एक बड़े मैदान पर भारी अतिक्रमण होने के साथ-साथ कूड़े-कचरे से पटा हुआ है. जिससे आसपास के इलाकों में रहना दुभर हो गया है. लोगों ने बताया कि कुछ दिन मानसून बारिश की बारिश से इलाके में हफ्ते भर पानी जमा रहा गया था. सैकड़ों घरों में पानी घुस गया था. लोगों कि मानें तो नगर निगम के क्षेत्र में 2017 को आने के बाद भी इस इलाके का विकास सही से नहीं हो पाया है.