बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में महाशिवरात्रि की छुट्टी को लेकर BJP के साथ आए RJD के सदस्य - बजट सत्र का 10वां दिन

विधानमंडल के बजट सत्र के 10वें दिन महाशिवरात्रि की छुट्टी को लेकर मांग उठाई गई. बीजेपी और आरजेडी के सदस्यों ने इसका समर्थन किया है.

LIVE UPDATE
LIVE UPDATE

By

Published : Mar 4, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 5:37 PM IST

पटना: विधानमंडल के बजट सत्र का गुरुवार को 10वां दिन रहा. इस दौरान विधानसभा में महाशिवरात्रि की छुट्टी को लेकर मांग उठी. बीजेपी के साथ आरजेडी के सदस्य ने भी इसका समर्थन किया.

ये भी पढ़ें-बजट सत्र में विपक्ष की बदली रणनीति, कई सालों बाद प्रश्नकाल नहीं हो रहा बाधित

सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से आग्रह किया कि महाशिवरात्रि की छुट्टी 11 मार्च को है. 12 मार्च को सदन की कार्यवाही खुल रही है. फिर 2 दिन बंद हो जाएगा. ऐसे में 12 मार्च को भी सदन की कार्यवाही स्थगित रखने की मांग की गयी.

ये भी पढ़ें-बजट सत्र: AIMIM ने उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन

वहीं, विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 35, नगर विकास एवं आवास विभाग के 42, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 4, कृषि विभाग के 13, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के10, सहकारिता विभाग के 8, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से 8 प्रश्न लाए गए. इसका जवाब संबंधित मंत्रियों ने दिया.

LIVE UPDATE:-

  • घोड़परास के कारण किसानों की फसल बर्बादी पर रजनीश कुमार ने उठाया सवाल.
  • घोड़परास की नसबंदी कराएगी सरकार- नीरज कुमार
  • भारतीय जनता पार्टी के विधायक पवन जयसवाल ने भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में अपराधियों के खात्मे की मांग की है.
  • पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गाड़ी पलटना जरूरी है.
  • भाजपा विधायक संजय सरावगी का बयान- पुलिस पदाधिकारियों को अब एनकाउंटर करने की जरूरत. एनकाउंटर से ही बिहार में होगा अपराध पर नियंत्रण.
  • जदयू के गोपालपुर के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल ने भी कहा- अपराधियों की गाड़ी को उड़ा देना चाहिएभूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग, माले का विरोध प्रदर्शन.
  • कोठारी आयोग की रिपोर्ट लागू करने की राजद की मांग.
  • साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के जन्म शताब्दी के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दी सदन में श्रद्धांजलि.
  • विधानसभा अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद कि कहा कि आप अपना तेवर विभाग में भी दिखाएं. केवल 25 प्रतिशत ही ऑनलाइन उत्तर आया है.
  • नगर विकास और आवास विभाग के प्रश्नों का उत्तर ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराने पर विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री को हिदायत भी दी.
  • असल में प्रश्नों के जवाब देते हुए तारकेश्वर प्रसाद प्रसाद ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से कहा कि आप उत्तर पर मत जाइए मेरे तेवर को देखिए. सदन के बाद आपके साथ बैठक कर जनता से जुड़े हुए कार्यों को शीघ्र निष्पादन करूंगा.
  • राजद के भाई वीरेंद्र ने राजधानी पटना में लगभग 1200 किमी सड़क खुदाई कर शहर को गड्ढे में तब्दील करने का मामला उठाया. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि पूरे मामले को देख रहे हैं.
  • विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा अचमित ऋषि देव का नाम अचंभित ऋषि देव कहकर बुलाया, इस पर सदन में जमकर ठहाका लगा. बाद में विधानसभा अध्यक्ष को गलती का अहसास हुआ तब उन्होंने सही नाम पुकारा.
  • बाइक चोरी को लेकर रामचंद्र पूर्वे के सवाल पर जदयू नेता भी पुलिस की कार्यशैली पर बरसे.
  • मंत्री विजेंदर यादव ने दिया आश्वासन- बाइक चोरी की घटनाओं में कमी लाने और रिकवरी के लिए डीजीपी और होम सेक्रेट्री को बुलाकर देंगे निर्देश.
Last Updated : Mar 4, 2021, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details