बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत, बिहार के सभी स्कूलों में होगा लाइव टेलीकास्ट - Students will be given fitness pledge

बिहार के सभी स्कूलों में 29 अगस्त को दूरदर्शन पर प्रसारित फिट इंडिया का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिलों में निर्देश जारी किया है.

फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत

By

Published : Aug 27, 2019, 7:54 AM IST

पटना:29 अगस्त को दूरदर्शन पर प्रसारित फिट इंडिया का लाइव टेलीकास्ट देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में किया जायेगा. बिहार के सभी स्कूलों में भी लाइव टेलीकास्ट होगा. इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिलों में निर्देश जारी किया है. इस दिन विद्यार्थियों को फिटनेस शपथ भी दिलाई जाएगी.

बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात की थी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट शुरू होगा, जिसके जरिए लोगों को खुद को फिट रखने को लेकर जागरूक किया जाएगा. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को बिहार के सभी स्कूलों में भी लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

बिहार के सभी स्कूलों में 29 अगस्त को दूरदर्शन पर प्रसारित फिट इंडिया का लाइव टेलीकास्ट होगा.

सभी स्कूलों में होगा फिट इंडिया का लाइव टेलीकास्ट
बिहार राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह की ओर से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है. इसे फिजिकल एक्टिविटी और स्पोर्ट्स से संबंधित कार्यक्रम बताते हुए इसका सीधा प्रसारण करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details