बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः महावीर मंदिर का LIVE प्रसारण शुरू, राज्यपाल ने किया उद्घाटन - patna news

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने महावीर मंदिर चैनल का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की और आरती में भाग लिया. चैनल लांच कार्यक्रम में श्रवण कुमार पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया.

patna
patna

By

Published : Jan 18, 2020, 5:59 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 7:37 AM IST

पटनाःबिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. शुक्रवार को महावीर मंदिर से लाइव प्रसारण शुरू हो चुका है. जिसे जिओ टीवी में महावीर मंदिर का चैनल लॉन्च किया गया. इसमें महावीर मंदिर की पूजा-अर्चना और अन्य कार्यक्रमों की गतिविधियां लाइव प्रसारित होती रहेंगी.

बता दें कि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने महावीर मंदिर चैनल का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. चैनल लॉन्च कार्यक्रम में श्रवण कुमार पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया.

महावीर मंदिर का लाइव प्रसारण शुरू
श्रवण कुमार पुरस्कार बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करने वाले समाज के लोगों को महावीर संस्थान पिछले 3 साल से देता रहा है. इस बार 7 लोगों को श्रवण कुमार सम्मान से पुरस्कृत किया गया. महावीर संस्थान की ओर से किसी को भी श्रवण कुमार पुरस्कार के लिए प्रथम और द्वितीय के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया और 2 लोगों को तीसरा पुरस्कार दिया गया और उन्हें 25-25 हजार की राशि राज्यपाल फागू चौहान ने दी. अन्य 5 लोगों को समर्पण पुरस्कार के तहत 10 हजार का चेक दिया गया.

महावीर मंदिर

श्रवण कुमार पुरस्कार से 3 सम्मानित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामहिम फागू चौहान ने कहा कि महावीर संस्थान की ओर से श्रवण कुमार पुरस्कार देना एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से समाज में लोगों के बीच अपने माता-पिता की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी. महावीर मंदिर के लाइव प्रसारण की सेवा शुरू होने के मौके पर राज्यपाल ने कहा कि राम और सीता के दर्शन से सभी को एक समान देखने की प्रेरणा मिलती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

भक्तों के लिए नई सेवाशुरू
महावीर संस्थान के आचार्य कुणाल किशोर ने कहा कि भक्तों के लिए नई सेवा शुरू हो रही है और अब भक्त दूर बैठे अपने घर से पटना के महावीर मंदिर का लाइव दर्शन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि उत्तर भारत में इस तरह का यह पहला मंदिर है, जिसका लाइव प्रसारण शुरू हो रहा है. जिओ के माध्यम से लाइव प्रसारण की सुविधा शुरू करने के लिए, उन्होंने जिओ टीम और अंबानी का आभार प्रकट किया.

Last Updated : Jan 18, 2020, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details