बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नन्हे रोजेदारों ने मांगी कोरोना को देश से भगाने की दुआ, कहा- करोना मुक्त हो हमारा बिहार - रमजान का पाक महीना

पटना के मसौढ़ी में इस बार नन्हे मुन्ने रोजेदार भी रमजान में रोजा रख रहे हैं. नन्हे मुन्ने दुआएं मांग रहे है कि कोरोना से बिहार समेत पूरा भारत को मुक्त हो.

नन्हे मुन्ने रोजेदार
नन्हे मुन्ने रोजेदार

By

Published : May 9, 2021, 12:15 AM IST

Updated : May 9, 2021, 12:38 AM IST

पटना: कोरोना दौर में रमजानका पाक महीना चल रहा है. ऐसे में इबादत का दौर जारी है. हर रोजेदार इस बार दुआएं और रहमत की भीख मांग रहे है कि खुदा हमें कोरोना से बचाए. ऐसे में नन्हे-मुन्ने रोजेदार भी इस बार रमजान में रोजा रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:रमजान के देसी जुगाड़ से बची सैकड़ों कोरोना मरीजों की जान

कोरोना मुक्त को लेकर हर कोई मांग रहा दुआ
रमजान में हर कोई इबादत में लीन है. हमारा बिहार समेत पूरा भारत कोरोना मुक्त हो. इसके लिए खुदा से हर कोई दुआ मांग रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम पटना के मसौढ़ी पहुंची. जहां छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने रोजा रख रहे हैं. उन सभी ने एक सुर में कहा कि कोरोना से पूरा भारत में कोहराम मचा हुआ है. करोना से हर तबका परेशान है.

नन्हे रोजेदारों ने मांगी दुआ.

कोरोना मुक्त के लिए दुआ
इस संक्रमण के दौर में रमजान का पाक महीना चल रहा है. जहां पर हर रोजेदार अपनी इबादत और दुआ मांग रहा है. ऊपर वाले से रहमत की भीख मांग रहे हैं कि करोना से हमें बचा लो. पांच वक्त की नमाज में सभी लोगों ने करोना से बचाने की दुआ मांग रहे हैं.

नन्हें मुन्ने की दुआ
रोजा रखने वाले नन्हें मुन्ने का कहना है कि कोरोना संक्रमण में इस बार रमजान पाक चल रहा है. हमलोग दुआ मांग रहे है कि इस महामारी से बिहार समेत पूरा भारत मुक्त हो जाए. सभी घरों में एक बार फिर खुशहाली आए.

Last Updated : May 9, 2021, 12:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details