पटना: राजधानी के विद्यापति भवन में नन्ही परी की ओर से लिटिल मिस इंडिया का ऑडिशन हुआ. इस ऑडिशन में कुल दो बच्चों का चयन हुआ. इसका फिनाले दिसंबर के महीने में भुनेश्वर में आयोजित होगा. ऑडिशन में बच्चों को एमटीवी मुंबई की नील मिश्रा, केआईआईटी यूनिवर्सिटी की स्मिता मोहंती और तानसेन स्कूल ऑफ म्यूजिक से रामाकांत झा रमन ने जज किया.
विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन
इस मौके पर केआईआईटी की डायरेक्टर रिलेशन स्मिता मोहंती ने कहा कि नन्ही परी छोटे-छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच देती है. यह बिहार का पहला किड्स शो है, जिसमें बच्चे अपनी विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं.